Posts

Showing posts from December, 2024

रेस कोर्स रोड इंदौर के पक्षी--- संक्षिप्त परिचय।

Image
पंकज खन्ना 9424810575                     रेस कोर्स रोड इंदौर के पक्षी मार्च 2020 के आखिरी हफ़्ते में कोरोना से निपटने के लिए हर जगह  लॉकडाउन लगा दिया गया था। घर के बाहर की एकमात्र गतिविधि थी छत पर जाकर टहलना और आसपास के पक्षियों को देखना।  हम (मैं और मेरी पत्नी  श्रीमती प्रीति खन्ना) अपने वर्तमान पते सुखसागर अपार्टमेंट्स, रेसकोर्स रोड पर सन 2007  से रह रहे थे; लेकिन अपार्टमेंट बिल्डिंग की छत पर कभी नहीं जाते थे। चूंकि हम कई सालों से सुबह टहलते रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन में घूमना-फिरना भी बंद नहीं करना चाहते थे। हालांकि कोरोना से डरे हुए थे, लेकिन हमने अनिच्छा से  गच्ची (छत, टेरेस) पर ही चलना शुरू कर दिया। और यह अनुभव काफी मनोरंजक, ज्ञानवर्धक और सामाजिकता से परिपूर्ण रहा! पक्षियों को कहीं भी देखना मनोरंजक और ज्ञानवर्धक होता ही है। आस-पास के अपार्टमेंट की छतों पर काफी पड़ोसी और परिचित लोग टहलते हुए और योग करते हुए दिखने लगे। दूर से एक दूसरे को देखते थे और मोबाइल पर बतिया लेते थे। सामाजिक संपर्क और संवाद भी हो जाता था...